Saturday, February 14, 2009

सफल रहा भारत की पहली पुस्तक का विमोचन















भारत की पहली पुस्तक "a to z ब्लॉग्गिंग" का विमोचन खासा सफल रहा। मैं धन्यवाद देना चाहूँगा सभी साथी ब्लोग्गेर्स को जिन्होंने अपनी उपस्तिथि से हमे कृतार्थ किया।

Friday, February 6, 2009

seminar of blogging in meerut

प्रिय मित्रो,
मै आज एक ख़ास ख़बर लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हुआ हूँ। ब्लॉग्गिंग पर एक सेमिनार आयोजित हो रहा है मेरठ में। सेमिनार को मेरे यानि "रवि पोक्केट बुक्स/a to z computer books/रवि पुब्लिकाशन्स" द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है।
साथ ही में उन हस्तियो के नाम ज़रूर बताना चाहूँगा जिनकी वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन हो पाया है-
  • इरशाद अली (इरशादनामा)
  • सलीम अख्तर सिद्दीकी (हक्बात)

सेमिनार के साथ हम भारत की "ब्लॉग्गिंग" पर पहली पुस्तक का विमोचन भी करवा रहे है जिसके लेखक है आदरणीय "इरशाद अली" जी।

सेमिनार में सुप्रसिद्ध हस्तिया भी आकर हमे कृतार्थ करेंगी। अतः मेरा अनुरोध है सभी ब्लॉग प्रेमियो से के अपनी उपस्तिथि एक रोमांचक , टिप्पणियो , कविताओ अथवा विचारो से भरपूर सेमिनार में ज़रूर दे।

सादर,

मनेश जैन

Wednesday, January 21, 2009

फर्स्ट ब्लॉग

hello friends, this is my first blog. समझ में नही आ रहा है के क्या लिखू। सबसे पहले तो धन्यवाद देना चाहूँगा अपने मित्र इरशाद अली का जिनकी वजह से आज मैं इन्टरनेट पर अपना ब्लॉग बना पाया। मैं पेशे से प्रकाशक हूँ और कंप्यूटर, इलेक्ट्रानिक्स, dictionaries, journal बुक्स एवं हिन्दी नोवेल्स प्रकाशित करता हूँ। lets make it short and sweet for the first time पर जल्द ही कुछ अच्छा लेकर प्रस्तुत होऊंगा।
thank you readers,
manesh jain