Wednesday, January 21, 2009

फर्स्ट ब्लॉग

hello friends, this is my first blog. समझ में नही आ रहा है के क्या लिखू। सबसे पहले तो धन्यवाद देना चाहूँगा अपने मित्र इरशाद अली का जिनकी वजह से आज मैं इन्टरनेट पर अपना ब्लॉग बना पाया। मैं पेशे से प्रकाशक हूँ और कंप्यूटर, इलेक्ट्रानिक्स, dictionaries, journal बुक्स एवं हिन्दी नोवेल्स प्रकाशित करता हूँ। lets make it short and sweet for the first time पर जल्द ही कुछ अच्छा लेकर प्रस्तुत होऊंगा।
thank you readers,
manesh jain

3 comments:

  1. हिन्दी ब्लॉगिंग की दुनिया में मनेश जी आपका बहुत-बहुत स्वागत है। देर आए दुरस्त आए। जब हमने हिन्दी में ब्लॉगिंग आरम्भ की, तो कुछ गलतियां की थी वो सब गलतियां आपको नही करने देगें। जैसे जब भी कोई हिन्दी ब्लॉग बनाए तो उसको तुरन्त ही कुछ प्रसिद्ध एग्रीगेटरों पर अपना नामांकन करा लेना चाहिए। क्योंकि यहीं से आपको पाठको की एक बड़ी फौज मिलती हैं। ये एग्रीगेटर एक दिन में ही सैकड़ों पाठक हमारे ब्लॉग पर भेज देते है। आपका ब्लॉग देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई। मैंने इसको तुरन्त एग्रीगेटर www.blogvani.com में तलाशा तो वहां ये नही था। इसका मतलब आपके ब्लॉग का पता केवल उन लोगो को ही चलेगा जिनके ब्लॉग पर आप गए है लेकिन कोई भी एग्रीगेटर आपके ब्लॉग की जानकारी सभी हिन्दी ब्लॉगरों को दे देता है। दूसरे नम्बर पर आप ये करें की एक गैजट http://www.compteur.cc/ साइट से लगा ले जो भी आपको पसन्द हो। इससे आपको पता चल जायेगा कितने लोग आपका ब्लॉग देख रहे है और कितनों ने अब तक देखा है। इन दोनो कामों के नामांकन के लिए आपको अपना मेल आई. डी देना होगा ये वहां से आपको एक स्वीकृति कोड के माध्यम से अपना सदस्य बना लेगे। और हां आप अपने अनुभवों पर आधारित कोई भी सुन्दर सा लेख, कविता या अन्य कुछ लिखें फिर हिन्दी ब्लॉगिंग का मजा देखें। बाकी हम तो है ही।

    ReplyDelete
  2. मनेष जी
    आप ब्लाग पर नज़र आएंगें ऐसा यक़ीन देखने के बाद ही हो रहा है
    मेरी तो आपसे बहुत सारी शिकायतें हैं
    अब आप ये बतायें कि वो दूर होंगी या नहीं
    बहरहाल इन सबके बावजूद ब्लाग जगत में आपका स्वागत है
    मेरे तीन ब्लाग आप देख सकते हैं
    yogindermoudgil.blogspot.com
    haryanaexpress.blogspot.com
    kalamdanshpatrika.blogspot.com
    शुभाकांक्षी
    --योगेन्द्र मौदगिल

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete