Friday, February 6, 2009

seminar of blogging in meerut

प्रिय मित्रो,
मै आज एक ख़ास ख़बर लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हुआ हूँ। ब्लॉग्गिंग पर एक सेमिनार आयोजित हो रहा है मेरठ में। सेमिनार को मेरे यानि "रवि पोक्केट बुक्स/a to z computer books/रवि पुब्लिकाशन्स" द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है।
साथ ही में उन हस्तियो के नाम ज़रूर बताना चाहूँगा जिनकी वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन हो पाया है-
  • इरशाद अली (इरशादनामा)
  • सलीम अख्तर सिद्दीकी (हक्बात)

सेमिनार के साथ हम भारत की "ब्लॉग्गिंग" पर पहली पुस्तक का विमोचन भी करवा रहे है जिसके लेखक है आदरणीय "इरशाद अली" जी।

सेमिनार में सुप्रसिद्ध हस्तिया भी आकर हमे कृतार्थ करेंगी। अतः मेरा अनुरोध है सभी ब्लॉग प्रेमियो से के अपनी उपस्तिथि एक रोमांचक , टिप्पणियो , कविताओ अथवा विचारो से भरपूर सेमिनार में ज़रूर दे।

सादर,

मनेश जैन

3 comments:

  1. wah ji wah....acchi khabar hae..use kurti fonts. and convert in unicode

    ReplyDelete
  2. Sarthak Prayas...bahut bahut subkamnaay.
    Mairaj Salmani

    ReplyDelete
  3. ब्लोगिंग पर एक अच्छी किताब प्रकाशित करके आपने
    एक महत्वपूर्ण दिशा में सार्थक पहल की है.आप एक अपना
    एग्रेगेटर बनाएं तो वह अवश्य सफल होगा.....निर्मल

    ReplyDelete